दुर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीजन बाई के हाल-चाल पूछे, बहू वेणु देशमुख से फोन पर की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीजन बाई के हाल-चाल पूछे, बहू वेणु देशमुख से की फोन पर बातचीत,बहू वेणु देशमुख ने प्रधानमंत्री को बताया कि तीजन बाई की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, वे खाना नहीं खा पा रही हैं, इसलिए उन्हें सूप बनाकर पिलाया जाता है। प्रधानमंत्री की इस पहल से परिवार भावुक हो गया।