दमोह: दमोह की प्रभारी कलेक्टर मिशा सिंह सांदीपनी विद्यालय पहुंचीं, विद्यार्थियों से किया संवाद
Damoh, Damoh | Sep 17, 2025 दमोह की प्रभारी कलेक्टर मिशा सिंह दमोह नगर के संदीपिनी विद्यालय पँहुची, उन्होंने यंहा विद्यार्थियों से संवाद किया और पेरेंट्स मीटिंग में शामिल हुई,मिशा सिंह ने स्कूल में छात्र छात्राओं को आयरन की टेबलेट वितरण की और छात्राओ से संवाद कर upsc की तैयारी पर चर्चा करते हुए उनके वैज्ञानिक सोच,आत्मविश्वास और जोश जज्बे की सराहना की,