हुलासगंज: बुलडोजर कार्रवाई पर घोसी के पूर्व विधायक का तंज, कहा- “सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे को”
बुलडोजर एक्शन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में घोसी के पूर्व विधायक रामबली सिंह यादव ने प्रशासनिक कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि “सैयां भयो कोतवाल, अब डर काहे को।” विधायक का यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जिस तरह से बिना भेदभाव के कार्रवाई की बात कही जा रही है, ज़मीनी हकीकत उससे अलग है।