चमोली: पीपलकोटी सेमलडाला में पिटकुल कार्यालय निर्माण के खिलाफ धरने पर बैठे नागरिक, नायब तहसीलदार वार्ता के लिए पहुंची
तहसीलदार बैंरंग लौटी पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में पिटकुल कार्यालय निर्माण के विरोध में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार 10 बजे से धरना शुरु कर दिया है। इस भूमि पर विद्यालय निर्माण के साथ मैदान का विस्तारीकरण की मांग की गई। आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंची नायब तहसीलदार दिप्तीशिखा ने भी पिटकुल के निर्माण को न रोके जाने की अपील की।