सरायरंजन: जिला प्रशासन की पहल से साराय रंजन मामले का विवाद थमा, बीवीपेट की पर्ची फेंके जाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सराय रंजन में बीवी पेट के पर्ची फेके जाने का मामला प्रशासन की पहल के बाद शांत गया है ।सीसीटीवी फुटेज आने के बाद लोग इसकी वास्तविकता को जानने को लेकर बेताब हैं। बताया जाता है की बीवी पेट की पर्ची मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों ने हंगामा किया था।