शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर निवासी विमला जाटव ने बताया कि उनका पड़ोसी, भागीरथ जाटव, पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा है। पीड़िता के अनुसार, भागीरथ की पत्नी उसे छोड़कर कहीं और चली गई है। इसी बात का गुस्सा और रंजिश निकालते हुए भागीरथ अब विमला और उसके परिवार पर अपना हक जमाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें प्रताड़ित कर रहा है।