पाली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रसोई में लटका ताला, व्यापारियों ने उधार देने से किए इनकार
Pali, Umaria | Oct 26, 2025 बिरसिंहपुर पाली--- जिले के आदिवासी विकास खंड पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में स्वास्थ्य सुविधाओं के गडबड झाले की शिकायतें तो आम हो चुकी है, अब मामला मरीजों को मिलने वाले चाय नाश्ता और भोजन तक पहुँच गया है , बताया जाता है कि पिछले एक पखवाड़े से रसोई घर म