बिल्हौर: शिवराजपुर थाने के सामने मैकेनिक की दुकान से बाइक चोरी, पुलिस कर रही है सीसीटीवी खंगालने
शिवराजपुर थाने के ठीक सामने स्थित एक मैकेनिक की दुकान से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है जवाहर नगर निवासी नरेंद्र सोमवार सुबह 10:00 बजे पाल मोटर्स क्या बाइक बारंबद्ध के लिए कड़ी की थी रात में आजा चोर बाइक को चोरी कर ले गए थाना प्रभारी ने बुधवार दोपहर 2:00बताया कि पुलिस आसपास के क्षे के सीसीटीवी फुटेज का खंगाल रही है