बीरोंखाल: बीरोंखाल के तोल्यूं गांव में बकरियां चुगा रहे बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, जिससे हुई मौत
बीरोंखाल में बकरियां चुगा रहे बुजुर्ग पर एक भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग ने मौके पर दम तोड़ दिया।मिली जानकारी अनुसार ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह करीब 10 बजे बलबीर सिंह (74) घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से आए भालू ने बलवीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया।