हुज़ूर: ऐशबाग में पटाखे फोड़ने से मना करने पर युवकों ने की मारपीट और फायरिंग, आरोपी फरार
Huzur, Bhopal | Nov 2, 2025 भोपाल के ऐशबाग इलाके में शांति भंग करने से रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। अहाता सिकंदर कुली निवासी शफीक ने बताया कि घर के बाहर तौफीक और सिराज पटाखे फोड़ रहे थे। जब परिवार ने शोर मचाने से मना किया, तो दोनों युवकों ने अभद्रता की और चले गए। कुछ देर बाद वे फिर लौटे और घर के शटर पर प्रहार किया|