जसपुर: ग्राम भोगपुर डाम के निवासी प्रधानाचार्य ने मारपीट करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
जसपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगपुर डाम निवासी प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह ने जसपुर कोतवाली पुलिस को बताया कि, बीती 16 अक्टूबर को वह किसी महिला से बात कर रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति उसकी वीडियो बनाने लगा। साथ ही मना करने पर उसने व उसके साथियों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।