मण्डरायल: फिरोजपुर गाँव में 6 माह से बंद पड़े नलकूप को दुरुस्त करने और पेयजल संकट से निजात की ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग
जिले के मंडरायल उपखंड क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में विगत 6 माह से बंद पड़े नलकूप को अति शीघ्र दुरुस्त करने सहित पेयजल सप्लाई बहाल करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मंडरायल जलदाय विभाग अभियंता व पंचायत समिति विकास अधिकारी विजयसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नलकूप को दुरुस्त करवाकर पेयजल सप्लाई चालू कराने की मांग की। वही पंप चालक पर भी लापरवाही के आरोप लगाए।