नांगल चौधरी: नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस ने गांव बुढ़वाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया
गांव बुढ़वाल के खेल मैदान में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांवों की टीमों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में वो पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। थाना प्रबंधक ने कहा कि पुलिस विभाग का इस मुहिम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों, शिक्षा से जोड़ने और नशे से दूर रखने का प्रयास है।