मुंगेली: बकाया नल कनेक्शनधारियों पर नगरपालिका की कार्रवाई, 6 कनेक्शन काटे गए, ₹56,000 की वसूली की गई
16 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार को 10 बजेनगरपालिका लोरमी ने बकाया नलकर (जल कर) की वसूली के लिए अभियान जारी रखा है। जलशाखा प्रभारी कमलाकांत कश्यप के नेतृत्व में, कार्रवाई के 6वें दिन, टीम 16 बड़े बकायादारों के घर पहुँची। इस दौरान 10 लोगों ने मौके पर ही बकाया राशि जमा कर दी, जबकि शेष 6 लोगों के नल कनेक्शन काट दिए गए