करौं: पाथरोल थाने के नए भवन के लिए कल्होड में आवंटित दो एकड़ जमीन का सीमांकन, जेसीबी से कराई गई सफाई
Karon, Deoghar | Nov 11, 2025 पाथरोल थाने के नए भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कल्होड स्थित मौज संख्या 526 के कुल 5.17 एकड़ जमीन में से दो एकड़ जमीन थाना भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई है। अंचलाधिकारी के निर्देश पर अमीन व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन का सीमांकन किया गया।