जैसलमेर: गांधी चौक में ट्रांसफार्मर नहीं हटने पर व्यापारियों ने जताया रोष, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
मंगलवार की रात करीब 8:45 पर व्यापारी देवकीनंदन और अशोक ने मीडिया को बताया कि पिछले कई दिनों से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि गांधी चौक के बीचों बीच लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाकर किसी अन्यत्र जगह पर लगाया जाए परंतु ना तो जनप्रतिनिधि सुन रहे ना ही विद्युत विभाग के अधिकारी अब अगर 7 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।