करेड़ा: करेड़ा थाना पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी कर भागे श्रमिक को किया गिरफ्तार, बरामद की बाइक व सामान
करेड़ा थाना पुलिस ने रायपुर रोड़ पर स्थित पत्थर पीसने की एक फैक्ट्री से मुनीम की बाइक व अन्य सामान चोरी करने के मामले में फैक्ट्री श्रमिक राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र के तलाई गांव के कैलाश पुत्र नाथूसिंह रावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक, ओर अन्य सामान बरामद किया है।