हज़ारीबाग: झगड़ा से फूफांदी सड़क बदहाल, कीचड़ और गड्ढों से गुजरना मजबूरी, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर स्थानीय लोगों में आक्रोश
हजारीबाग:इचाक प्रखंड के झगड़ा से फूफांदी तक की सड़क जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ के कारण लोगों का आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। बरसात के बाद स्थिति और बिगड़ गई है।स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। नाराज ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की।