गुना कैंट थाना पुलिस ने खेतो से सामान चुराने वाले आरोपी को पकड़ा है। 28 दिसंबर को थाना प्रभारी ने कहा, 13 दिसंबर को फरियादी दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने कोरोल चक ने खेतो से बिजली केवल स्टाटर पाइप चोरी की रिपोर्ट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की। मुखबिर सूचना पर आरोपी रामदयाल अहिरवार निवासी चिरोल चक को गिरफ्तार कर बिजली केवल एवं ₹5000 जप्त किए है।