सोरांव: बहरिया थाना क्षेत्र के यासिनपुर उर्फ करनाईपुर में कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम पर हमला, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
सोमवार को बहरिया थाना क्षेत्र के यासिनपुर उर्फ करनाई पुर में अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला कर दिया। जिसमें नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए। उसी दौरान एक झोपड़ी में आगजनी का भी मामला प्रकाश में आया। राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई पूरी किए बिना ही वापस लौट गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।