अमानगंज: नगर परिषद सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले ने अमानगंज नगर के 85 बकायादारों को काटे नोटिस
Amanganj, Panna | Nov 10, 2025 अमानगंज- नगर परिषद सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) शशि कपूर गढ़पाले ने अमानगंज नगर में उन 85 लोगों व संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं, जो नगर परिषद के अधिकतम बकायादार यानि जिन पर सबसे ज़्यादा टैक्स, शुल्क या अन्य राशि बकाया है।