लातेहार: होठवाग: प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने नवजात की मौत
प्रसूता सोहबतिया देवी पति कामेश ग्राम सौतम पंचायत परसही प्रखंड लातेहार के अनुसार प्रसूता को बीते रात 2:00 बजे के करीब प्रसव पीड़ा उत्पन्न हुई थी। इसके बाद स्वास्थ्य सहीया गीता देवी की मदद से प्रसूता को प्रसव के लिए 24 घंटे सातों दिन सेवा देने वाली आयुष्मान आरोग्य मंदिर में रविवार की सुबह 5:00 के करीब ले जाया गया जहां मंदिर बंद पाया गया इस दौरान परसुता तड़पती