मऊगंज: दुवगवां कुर्मियान छात्रावास में ₹6.67 लाख का गबन, वार्डन निलंबित, कलेक्टर ने दिया नोटिस
Mauganj, Rewa | Dec 1, 2025 मऊगंज जिले के दुबगवां कुर्मियांन छात्रावास में 6.67 लाख रुपये के गबन के गंभीर आरोप में वार्डन शकुंतला देवी निरत पर कार्रवाई तेज हो गई है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने वित्तीय अनियमितता और हाईकोर्ट में गलत जानकारी देकर शपथ पत्र पेश करने पर उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया है। प्रभार मुक्त होने के बाद भी राशि निकालने को बड़ा उल्लंघन माना गया है।