सिरोही: ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश के मामले में ट्रैक पर सीमेंट का पोल रखा गया, एसपी ने कहा जल्द करेंगे मामले का खुलासा
Sirohi, Sirohi | Sep 30, 2025 रीको थाना क्षेत्र में मावल रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक सीमेंट का पोल रख दिया, जिससे अरावली एक्सप्रेस (14071) का इंजन टकरा गया। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। इसी को लेकर सिरोही एसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान ने कहा मामला दर्ज किया गया है।