किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। कृषि विभाग एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत भवन, पंचायत कृषि कार्यालय एवं अन्य सरकारी स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सदर एसडीएम संतोष कुमार और सीओ केशिका कुमारी ने साहुगढ़ में निरीक्षण किया।