शिवगंज: शिवगंज शहर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ, एसडीएम सहित अधिकारी रहे उपस्थित
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक और सराहनीय पहल की गई जिसमें शिवगंज पुलिस थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ बुधवार दोपहर 2 बजे किया गया। केंद्र महिला अधिकारिता विभाग सिरोही के सहयोग से प्लान संस्थान द्वारा शुरू किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा रहे, जबकि पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा मोजुद रहे।