बिहारीगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
बिहारीगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 55 संवेदनशील हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा, पेयजल, लाइट और लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने अपील की है कि मतदाता 6 नवंबर को निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।