रायथल तहसील में दो वर्ष पूर्व बनी पेयजल टंकी का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया है। जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण टंकी परिसर में झाड़ियां और बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं। स्थानीय समाजसेवी बजरंगलाल खटाणा ने बताया कि मुख्य मार्ग पर स्थित इस टंकी के चारदीवारी का गेट टूटने से परिसर असुरक्षित हो गया।