केशोरायपाटन: रायथल में पेयजल टंकी का गेट टूटा, जलदाय विभाग की अनदेखी से उगी झाड़ियां
रायथल तहसील में दो वर्ष पूर्व बनी पेयजल टंकी का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया है। जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण टंकी परिसर में झाड़ियां और बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं। स्थानीय समाजसेवी बजरंगलाल खटाणा ने बताया कि मुख्य मार्ग पर स्थित इस टंकी के चारदीवारी का गेट टूटने से परिसर असुरक्षित हो गया।