रेवदर: रेवदर के सालोतरा गांव में शराब के नशे में धुत पिता ने बेटी की हत्या की, टेबल पर पटका और चारपाई से उठाकर फर्श पर फेंका
Reodar, Sirohi | Oct 17, 2025 रेवदर थाना क्षेत्र में पत्नी के घर नहीं आने से नाराज पिता ने शराब के नशे में अपने साढे चार साल की बेटी को मार डाला आरोपी बेटी को पहले सिलाई मशीन की टेबल पर पटका तो लोहे की कुर्सी से भी गिराया इतना ही नहीं जाते-जाते चायपाई से उठाकर फर्श पर भी दे मारा बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद नाना ने शिकायत दर्ज करवाई