बसिया: बसिया प्रखंड में अंचल दिवस का सफल आयोजन, मौके पर ही अधिकांश आवेदनों का निष्पादन
Basia, Gumla | Oct 11, 2025 उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित किए जा रहे अंचल दिवस के अंतर्गत आज बसिया प्रखंड में प्रथम चरण के अंतिम अंचल दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुल 150 आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र,परिवारिक सदस्यता,भूमि विवाद,एनसी-2 सुधार, दाखिल-खारिज आदि मामले रहे।