कुक्षी: 4 माह पूर्व धामनोद से चोरी पिकअप से कुक्षी क्षेत्र में चोरियां, बाग में ग्रामीणों ने घेरा
Kukshi, Dhar | Nov 1, 2025 शुक्रवार शनिवार के दरम्यान रात्रि को बाग थाना क्षेत्र के ग्राम करकदा में एक ग्रामीण किसान के सिंचाई पाइप चुराकर पिकअप वाहन में भर कर ले जाते हुए चोरों को ग्रामीणों ने 15 किमी तक वाहन का पीछा कर घेराबंदी करके रोक लिया।ग्रामीणों की घेराबंदी पर चोर चोरी का पिकअप वाहन छोड़कर भाग निकले । ग्रामीणों ने आज शनिवार को बाग थाने पर सूचना दी ।