दतिया: ग्राम सालोन बी के पास दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल, भांडेर अस्पताल में हुआ उपचार
Datia, Datia | Sep 21, 2025 दतिया जिले के ग्राम सालोन बी के पास 02 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक बाइक चालक अधेड़ बुरी तरह घायल हो गए। घायल अधेड़ को 108 एम्बुलेंस वाहन से रविवार दोपहर 02 बजे इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां पर घायल का इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार घायल बाइक चालक पप्पी केवट अपनी वाइफ से पंडोखर के पास में पाल ढाबा पर काम करने के लिए आ रहा था।