दमोह: पायरा खैरी के ग्रामीणों ने 100 वर्ष पुराने निजी भूमि मार्ग को बंद करने के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Damoh, Damoh | Oct 28, 2025 दमोह जिले के पायरा खैरी से ग्रामीण नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आज मंगलवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 100 वर्षों से सड़क मार्ग है। लेकिन जमीन के मालिक सुनील राय ने यह मार्ग फेंसिंग कर बंद कर दिया। जिससे ग्रामीणों का मुख्यालय और बच्चों का स्कूल से संपर्क टूट चुका है।