नौगढ़: SOG टीम ने हिमाचल प्रदेश से रजनीश पटेल के केस में दो आरोपी पुलिस कर्मियों को किया गिरफ्तार
22 अक्टूबर की रात्रि में लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान थाना मोहना के चार पुलिसकर्मी भीड़ के सामने रजनीश चौधरी नामक एक युवक को उठाकर ले गए थे उसके कुछ ही घंटे बाद मरणासन्न हालत में रजनीश चौधरी मिला था।उक्त से संबंधित दो आरोपियों मनोज यादव व राजेंद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश के मनाली से SOG टीम ने गिरफ्तार किया है,जिसके संबंध में रविवार को जानकारी मिली है।