जबरन मांग में सिंदूर भरकर नाबालिग से यौन शोषण करने के आरोप में पोड़ैयाहाट थाना में मामला सोमवार को दर्ज कराया गया है। पीड़िता की मां ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम उसकी नाबालिक बेटी को सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कविया गांव के एक युवक ने उसे वक्त अगवा कर लिया जब वह पोड़ैयाहाट स्टेशन से निकल रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।