पाली: लोढ़ा स्कूल के निकट साधु बनकर आए युवकों ने बुजुर्ग की सोने की चेन चुराई, पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की
Pali, Pali | Oct 30, 2025 पाली में एक साधु 66 साल के बुजुर्ग की सोने की चेन लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग का कहना है कि- उसने पहले 50 रुपए दिए थे। फिर झांसा देते हुए कहा-इसे उतार कर दो, मैं मंत्र करके देता हूं। जैसे ही उन्हींने चेन दी तो कार लेकर फरार हो गए। इस दौरान बुजुर्ग रायचंद जैन ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। कोतवाली थाना पुलिस ने जिले में करवाई नाकाबंदी।