खेकड़ा: मिशन शक्ति 5 AHT टीम ने खेकड़ा रेलवे स्टेशन व स्कूल/विद्यालय में बालिकाओं को किया जागरूक
Khekada, Bagpat | Oct 14, 2025 मिशनशक्ति 5 एएचटी की टीम ने खेकडा रेलवे स्टेशन पर छात्राओं/आमजनमानस को मंगलवार को नशे से होने वाले दुष्परिणाम, बाल विवाह “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” साइबर अपराध से बचाव, नारी सुरक्षा से जुड़े टोल फ्री नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया। मिशन शक्ति थाना खेकड़ा ने स्कूल विद्यालय में जाकर बालक व बालिकाओं को वीडियो के माध्यम से जागरूक किया।