फुल्लीडूमर: खेसर पुलिस ने चार गैर-जमानती वारंटियों और फुल्लीडुमर पुलिस ने एक महिला शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
खेसर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने थाना क्षेत्र के पथलकुड़िया गांव से नागो यादव उसके भाई सत्तो यादव दसुआ गांव से चुन्नीलाल पंडित एवं खासाधोला गांव से कामनी रजक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गैर जमानत वारंटियों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया। वहीं फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष ने इटवा गांव से एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।