संभल: सराय तरीन और चिमयावली में मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर व फैक्ट्री पर 24 घंटे से अधिक चल रही ईडी और आयकर की कार्रवाई
करीब 70+ गाड़ियों में सवार 100+ अधिकारी जुटे हैं छापेमारी में अब तक की संभल में सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है और जांच आगे भी जारी रहेगी। मीट कारोबारी के यहां ईडी आईटी की रेड, चौबीस घंटे से चल रही रेड, मीट कारोवारी की कोठी सरायतरीन एवं फैक्ट्री, और अन्य जगह चिमियावली में जारी रेड। मंगलवार 8:00 बजे कार्रवाई के तहत लगभग 70 से अधिक गाड़ियों में पहुँचे