लोहंडीगुडा: बस्तर में सुशासन की नई पहल, चैपाल की परंपरा से होगा सीधा संवाद, लोहंडीगुड़ा विकासखण्ड से 09 जनवरी को होगा शुरू
जिला प्रशासन ने जमीनी स्तर पर सुशासन को मजबूत करने और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए चैपाल की पुरानी और प्रभावी परंपरा को एक नए रूप में पुनर्जीवित किया है। कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी 09 जनवरी को लोहंडीगुड़ा विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ प्रशासनिक निरीक्षण का महाअभियान चलाया जाएगा।