इटाढ़ी: महदह के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए “प्रोफेशनल सक्सेस टॉक” का आयोजन
Itarhi, Buxar | Nov 30, 2025 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय महदह में “प्रोफेशनल सक्सेस टॉक” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, ध्यान (Meditation), करियर मार्गदर्शन, तथा जीवन दर्शन (Philosophy of Life) जैसे जीवनोपयोगी विषयों से अवगत कराना था।