थाना कमला नगर पुलिस के अनुसार 6 सितंबर 2025 को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल कर एक युवक ने पहले बात की, फिर अगली ही दिन मिलने के बहाने उसकी वीडियो बना ली और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर थाना कमला नगर में मामला दर्ज किया गया।