देेेवरिया: साइबर ठगी को देखते हुए देवरिया खास स्थित प्राइवेट आईटीआई स्कूल में पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक
Deoria, Deoria | Oct 30, 2025 देवरिया में बढ़ रहे साइबर ठगी और साइबर अपराध के मामले को देखते हुए पुलिस ने कमर कस लिया है। देवरिया खास स्थित प्राइवेट आईटीआई स्कूल में पुलिस ने छात्रों को जागरूक किया ।जहां साइबर अपराध और साइबर ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और अपील की गई अगर साइबर ठगी का कोई शिकार होता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।