चित्तौड़गढ़: शहर की सब्जी मंडी में नकली नोट देने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में नकली नोट गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक शहर में 500-500 रुपये के नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में एक आरोपी को सब्जी मंडी में महिला विक्रेता ने नकली नोट देकर सामान खरीदते समय पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी युवक को धर दबोचा है।