जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत निवासी लल्लू जायसवाल कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीण का कहना है कि उसकी पट्टे की भूमि से जबरन सड़क निर्माण कराया गया।