रफीगंज: डाकबंगला एवं राजा विगहा से तीन शराबी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
रफीगंज पुलिस ने डाकबंगला के पास नशे की हालत में हंगामा करते दो शराबी को हिरासत में लेते हुए औरंगाबाद न्यायालय में भेज दिया। थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने शुक्रवार को शाम बजे बताया कि नौआखाप गांव निवासी अयोध्या पासवान, एवं गोह थाना क्षेत्र के थानापुर गांव निवासी उमेश पासवान डाकबंगला के पास से नशे में हंगामा करते हिरासत में लिया गया। वहीं शहर के राजा विगहा निवासी