प्रतापगढ़: ऑपरेशन पंजा के तहत देवगढ़ पुलिस ने धारदार चाकू से आमजन में भय फैलाने वाले 007 ग्रुप के नाबालिग को किया डिटेन
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन पंजा” अभियान के तहत थाना देवगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारदार चाकू के साथ आमजन में भय फैलाने वाले 007 ग्रुप के एक नाबालिग को डिटेन किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह तथा वृत्ताधिकारी धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी नगजीराम मय जाप्ता द्वारा यह कार्रवाई की गई।