एगारकुंड: धनबाद लौटने पर निरसा में पूर्व विधायक संजीव सिंह का भाजपा व जनता मजदूर संघ ने किया स्वागत
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह दिल्ली से दुर्गा पुर एयरपोर्ट पहुंचे । वंहा से सड़क रास्ते धनबाद जाने के क्रम में स्थानीय भाजपा नेता एवं जनता मजदूर संघ कार्यकर्ताओं ने निरसा सिनेमा मोड़ पर उनका भब्य स्वागत किया । उनके आने के सूचना पर भाजपा नेताओं व जनता मजदूर संघ कार्यकर्ता सिनेमा मोड़ पर इकठ्ठे हो कर अपने प्रिये नेता का इंतजार करने लगे ।