नागदा खाचरोद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने रविवार को 5 बजे के लगभग खाचरोद में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित खाचरोद नगर मण्डल, खाचरोद ग्रामीण उत्तर मण्डल एवं दक्षिण मण्डल की कार्यशाला में उपस्थित होकर सभी को संबोधित किया। केंद्रीय. गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के संसद भवन के उद्धबोधन को सभी के साथ सुना।