धमधा: सब्सिडी लोन के नाम पर 166 किसानों से ठगी, IG के दखल पर दर्ज हुई FIR, धमधा क्षेत्र से दो आरोपी गिरफ्तार
Dhamdha, Durg | Nov 4, 2025 सब्सिडी लोन के नाम पर 166 किसानों से ठगी, IG के दखल पर दर्ज हुई FIR, धमधा क्षेत्र से किया दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस अधिकारी ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कीधमधा क्षेत्र में सब्सिडी लोन के नाम पर किसानों से की गई बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। मामले में कुल 166 किसान ठगी के शिकार हुए हैं।